Breaking Ticker

Dr. Faizan of Etawah among world's best Scientists: इटावा के डाॅ फैजा़न विश्व के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों में शामिल


इटावा। मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद फैजा़न निवासी पचराहा, इटावा को विश्व के श्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया। इसके साथ ही डॉ. फैजा़न को एग्रीकल्चर एंड फॉरेस्ट्री एंड प्लांट साइंस की फील्ड में मौलाना आजा़द नेशनल यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान मिला। मोहम्मद यहां पर असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वह नैनजिंग फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी चाइना से पोस्टडोग और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंडिया से पीएचडी करने बाद जनवरी से यहां अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल जरनल में 50 से ज्यादा शोध पत्र पब्लिकेशन प्रकशित किये हैं। फैजान ने इस्प्रिंजर नेचर स्विज़र लैंड में भी 2 बुक्स प्रकशित की हैं। डॉ. फैजा़न कई जरनल्स के एडिटर, एडिटोरियल बोर्ड मेंबर भी हैं। डॉ फैजा़न प्लांट में होने वाली अजैविक तनाव को नैनोपार्टिकिल्स के माध्यम से रोकने की फील्ड में अपना शोध कर रहे हैं। अपनी रिसर्च के थ्रो डॉ. फैजा़न ने पता लगाया है कि नैनोकणों से ओर कई शोध भारी धातुओं का पौधों मिट्टी और पर्यावरण के साथ साथ नैनोकणों का उपयोग करके संभावित उपचारात्मक तकनीक के साथ कैसे संपर्क होता है। डॉ फैजा़न प्रसपा यूथ के प्रदेश उपाध्यक्ष फरहान शकील के बड़े भाई हैं और वह शकील अहमद के बेटे हैं। इस खुशी के मौके़ पर शहर के जि़म्मेदार लोगों ने खु़शी जा़हिर की है। खु़शी जा़हिर करने वालों में डॉ. जलील अहमद इस्लाही, प्रो. साबिर हुसैन, देवेंद्र यादव, डॉ. अशवनी दीक्षित, अध्यापक विकास कुमार, राहुल, आमिर झप्पू, रिहान शकील शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ