आजमगढ़ जिले में एक दिन पूर्व युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में मुठभेड़ में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घायल आरोपी का चल रहा इलाज।

आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र एक दिन पूर्व गोली मारकर हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक दिन पूर्व हरिहरपुर घराने के रहने वाले आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध देर रात मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के बाद ही जिले के एसपी अनुराग आर्य ने इस घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। जिला प्रशासन ने आज दोपहर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया है।

आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य बोले फरार तीनों आरोपियों को तलाश रही पुलिस की चार टीमें।
आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य बोले फरार तीनों आरोपियों को तलाश रही पुलिस की चार टीमें।

SP बोले फरार आरोपियों की तलाश कर रही तीन टीमें

जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कल देर रात्रि हरिहरपुर के रहने वाले युवक की हत्या में शामिल अभियुक्त मोनू यादव जो कि मुख्य अभियुक्त सुशील यादव उर्फ गोल्डी का भाई है, को खैरूद्दीन पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है। घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें लगातार दबिश में है। थाना कन्धरापुर की टीम द्वारा इसकी विवेचना की जा रही है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि अभियुक्तों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट, धारा 14(1) के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़ जिले में 20 सितंबर को युवक की गोली मारकर हत्या के बाद डीआईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य सहित आला अधिकारियों ने किया था दौरा।
आजमगढ़ जिले में 20 सितंबर को युवक की गोली मारकर हत्या के बाद डीआईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य सहित आला अधिकारियों ने किया था दौरा।

20 सितंबर को हुई थी हत्या

आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर के रहने वाले आदर्श मिश्रा की 20 सितंबर को देर रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने का आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी यादव पर लगा। पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी मोनू यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में फरार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों ने इस मामले में चार आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।