मूंंग खरीदी केंद्र पर गड़बड़ी मिलने की शिकायत के बाद अफसरों ने जांच की और केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया जबकि सर्वेयर को बर्खास्त किया गया है। एक सर्वेयर ने खुद के साथ हुई मारपीट की घटना से आहत होकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और मार्कफेड के अफसरों का एक दल बनाकर केंद्रों की जांच करने के लिए भेजा था। साथ ही शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता की ही मूंग खरीदी सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार उपायुक्त सहकारिता पुष्पेंद्र कुशवाह, उप संचालक कृषि एनपी सुमन व जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड नीरज भार्गव ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कन्हवार के आवंटित मूंग खरीदी केन्द्र कन्हवार साहू वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उपायुक्त सहकारिता श्री कुशवाह के निर्देश पर समिति के प्रशासक अनुराग भल्ला द्वारा केन्द्र प्रभारी प्रदीप पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिला विपणन अधिकारी श्री भार्गव द्वारा सर्वेयर गोपाल को बर्खास्त करने के लिए नेफेड को लिखा गया है।