बिजनेस रैंकिंग सुधार के लिए कमिश्नर ने मंडल के अफसरों और उद्योगपतियों के साथ की बैठक। कमिश्नर ने उद्योग इकाईयों की समस्याओं का जल्द निस्तारण का आदेश। - Dainik Bhaskar
बिजनेस रैंकिंग सुधार के लिए कमिश्नर ने मंडल के अफसरों और उद्योगपतियों के साथ की बैठक। कमिश्नर ने उद्योग इकाईयों की समस्याओं का जल्द निस्तारण का आदेश।

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आज मंडल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति व जीबीसी-3 में सम्मिलित इकाईयों की समस्याओं के निस्तारण एवं प्रगति के अनुश्रवण की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में अफसरों के साथ ही उद्योगपति भी शामिल हुए।

उन्होंने उद्योग से संबंधित समस्याएं भी रखी है। जिसे सुनने के बाद कमिश्नर ने जल्द से जल्द उद्योग इकाईयों की समस्याओं का जल्द निस्तारण का आदेश अफसरों को दिए। इस दौरान कमिश्नर ने बिजनेस रैंकिंग सुधार के लिए भी अफसरों और उद्योगपतियों से चर्चा की।

मेगा फूड पार्क बनकर हुआ तैयार

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने निवेश मित्र पोर्टल पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार एवं सिंगल विंडों के क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने जीबीसी-3 में सम्मिलित इकाईयों पर इकाईवार विस्तृत चर्चा की एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि अग्निशमन केन्द्र की स्थापना जल्द से जल्द तेजी के साथ कराएं।

उन्होंने जनपद शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। कमिश्नर ने मेगा फूड पार्क बहेड़ी की स्थापना के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा द्वारा समिति को अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र मेगा फूड पार्क 22 भूखण्डों का आवंटन हो चुका है।

फूड पार्क के लिए विद्युत उपकेंद्र भी तैयार

उन्होंने कमिश्नर को यह भी बताया कि मेगा फूड पार्क का विद्युत उपकेन्द्र 33/11 का कार्य भी पूर्ण हो गया है। कमिश्नर ने मेगा फूड पार्क के आवंटन को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए। जीबीसी-3 में सम्मिलित इकाईयों द्वारा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मंडलायुक्त महोदया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में आईजी बरेली रमित शर्मा, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा संतोष कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा, एसई, पीडब्ल्यूडी अभिनेश कुमार सहित अन्य मंडल स्तरीय सम्बंधित अधिकारियों के साथ ही उद्यमीगण तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।