Breaking Ticker

Etawah Lion Safari Park: इटावा लायन सफारी पार्क में नौकरी के नाम पर की ठगी

ठगी को लेकर पंजाब के एक युवक से ठगी का मामला आया सामने, पुलिस जांच में लगी



इटावा लायन सफारी पार्क में नौकरी दिलवाकर पचास हजार ठगे गये। बीते गुरुवार को चार लोग सिविल लाइन थाने शिकायत करने पहुंचे थे। इसी प्रकार का एक ओर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

लायन सफारी पार्क में नौकरी के नाम पर ठगी:पंजाब के एक युवक से ठगी का मामला आया सामने, पुलिस जांच में लगी

थाने में फरियाद लेकर पहुंचे दम्पत्ति

इटावा लायन सफारी पार्क में नौकरी दिलवाकर पचास हजार ठगे गये। बीते गुरुवार को चार लोग सिविल लाइन थाने शिकायत करने पहुंचे थे। इसी प्रकार का एक ओर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

बताते चले गुरुवार को कुछ युवक सिविल लाइन थाना में अपने साथ ठगी का मामला की शिकायत करने पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने सफारी पार्क में वन मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी दिलाने के बहाने लाखों रुपये ठगने की बात कही थी। जिस पर उन्होंने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरदासपुरा निवासी व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगाया था। जिस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उसके बाद मामला दर्ज करने की बात कही गई।

वही आज शुक्रवार को फिर से लायन सफारी पार्क में मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी देने की बात कहकर, 50 हजार की ठगी की शिकायत को लेकर पीड़ित पवन कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी छावली संगरूर पंजाब अपनी पत्नी के साथ शिकायत लेकर पहुंचा है।

पवन ने बताया कि कुछ समय पहले ऑनलाइन लूडो खेलते समय सुंदर नामक एक व्यक्ति ने उसे लायन सफारी इटावा में, मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी दिलवाने के नाम पर कई किस्तों में 50 हजार रुपये ले लिये। इस दौरान उसे गवर्नमेंट वन विभाग फॉरेस्ट नाम से फर्जी आई कार्ड समेत जॉइनिंग लेटर तक भी बाय पोस्ट उसके पास भेजा गया था। साथ ही 15 सितंबर को जॉइनिंग होने की बात कही थी। जिसके बाद इटावा सफारी पार्क पहुंचने को बोला था।

जिस पर आज शुक्रवार को अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ घर का सारा सामान लेकर इटावा सफारी पार्क पहुंचा है। जब पीड़ित पवन अपनी पत्नी के साथ सफारी पार्क के अधिकारियों से नौकरी की जॉइनिंग करने के लिए पहुंचा तो उसके जहां जॉइनिंग लेटर आई कार्ड दिखाया गया तो सफारी पार्क प्रशासन ने उसे फर्जी बताया जिसके बाद दोनों के पैरों के तले जमीन निकल गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ