Breaking Ticker

Poisonous snake found in barrack: बैरक में निकला सांप, थाने में मची अफरातफरी: अटेर थाना परिसर में पुलिसकर्मी राजपाल की बैरक में निकला जहरीला सांप


अटेर कस्बे के पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी के बैरक में जहरीला सांप निकलने से अफरा तफरी मच गई। जिसको स्थानीय दो युवकों ने पकड़कर सुरक्षित बीहड़ में छोड़ दिया।गौरतलब है कि पुलिसकर्मी राजपाल मंगलवार शाम को किसी काम से अपनी बैरक में गए तो उन्होंने देखा कि उनकी बैरक में एक जहरीला सांप घूम रहा है। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद स्थानीय निवासी मनोज यादव और राहुल जैन ने बैरक के अंदर पहुंचकर 30 मिनट मशक्कत कर सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

जिसके बाद सांप को सुरक्षित दोनों युवकों ने उसको बीहड़ में छोड़ दिया। वहीं बैरक से बाहर निकाले गए सांप को देखने के लिए आसपास के बैरकों और थाना में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भीड़ लग गई थी। इस तरह के काम में बरते सावधानी: सांप को बीहड़ में छोड़ने के बाद मनोज यादव ने बताया किइस समय बारिश का मौसम चल रहा है। अभी ग्रामीण अंचल के घरों में सांपों के आने की घटनाएं आम है। घर या फिर अन्य जगह सांप निकलने की घटना हो तो लोगों को विशेष सावधानी बरतना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ