गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव गोसाई पुरवा जेठपुरवा में एक युवक को कुछ दबंगों ने पीट दिया था। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। करीब 12 घंटे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान बीते 14 अगस्त को पिंटू 32 वर्ष की मौत हो गई।


युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट।
युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट।

स्टमार्टम रिपोर्ट में दिखाया हार्टअटैक

इस मामले में कौड़िया थाने पर 504 323, 506, 304 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। नगर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि विपक्षी ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से मिलकर बड़ा खेल करा दिया। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक ने शरीर पर कोई भी चोट व सूजन नहीं दिखाई सीधे हार्ट अटैक से मौत दर्शाया गया। जब पीएम रिपोर्ट में खेल हो जाने की आशंका परिजनों को हुई तो उन्होंने पंचनामा व पीएम रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति निकलवाई। तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई।

पिटाई के 12 घंटे बाद हो गई मौत

परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कस्बा कौड़िया बाजार में दिनदहाड़े मेरे भाई पिंटू व विनोद को गांव की ही सूबेदार व उनके तीन बेटों अर्जुन, अनिल अनूप लाठी-डंडों व लात घुसो से पीट-पीटकर मारा विनोद तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। लेकिन यह लोग पिंटू को पकड़कर पीटते रहे। जब वह बेहोश हो गया तो उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। 12 घंटे बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।