ग़ज़ा के दक्षिण इलाके में बसे रफ़ाह में इसराइली फ़ौज के दाखिल होने के बाद फ़लस्तीनी विस्थापितों के एक राहत शिविर पर हुए हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.

शहर में गोलाबारी और धमाकों का सिलसिला जारी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफ़पी ने फ़लस्तीनी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस धमाके में 21 लोग मारे गए हैं. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस हमले में 64 लोग घायल हुए हैं.

न्यूज़ एजेंसी 'वफ़ा' की रिपोर्ट के अनुसार, फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रवक्ता नाबिल अबू रुदेइनेह ने रफ़ाह पर आज हुए हमले को 'नरसंहार' बताया है.

इस बीच इसराइली फ़ौज ने रफ़ाह शहर की एक महत्वपूर्ण पहाड़ी को अपने कब्ज़े में ले लिया है. इस पहाड़ी को रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जाता है. यहां से मिस्र से लगने वाली नज़दीकी सीमा दिखाई देती है.