Breaking Ticker

पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की दिन दहाड़े हत्या, बिहार में क़ानून व्यवस्था पर उठते सवाल

हर्ष राज

 

बिहार की राजधानी पटना में ऐन चुनाव से पहले पटना लॉ कॉलेज कैंपस में 22 साल के छात्र हर्ष राज की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है.

सोमवार को दोपहर एक बजे के आसपास हुई इस हत्या के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है और मंगलवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है.

हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हुई है.

गिरफ़्तार चंदन कुमार खुद भी छात्र हैं और वो जैक्सन हॉस्टल में रहते हैं. चंदन कुमार पटना से सटे बिहटा के अम्हारा गांव के रहने वाले हैं.

सिटी एसपी भारत सोनी के कार्यालय की तरफ़ से बयान के मुताबिक़, "घटना की वजह पुराना विवाद है. अभियुक्तों ने इस घटना को साज़िश करके अंजाम दिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए तकनीकी और अन्य स्रोतों से सूचना इकठ्ठी करके लगातार छापेमारी की जा रही है और सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ