गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा-बहराइच हाईवे मार्ग खिरौरा मोहन के पास एक शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई दिया है। वहीं अज्ञात लाश की शिनाख्त कराने में देहात कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस कर रही पड़ताल
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि खिरौरा मोहन के पास रोड के बगल एक गड्ढे में ग्रामीणों को लाश तैरती दिखाई दी तो ग्रामीणों ने सूचना दिया और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया और लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह व्यक्ति कहां का है आगे की जांच पड़ताल कराया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ