डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्री एव  जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र

वोकल फॉर लोकल के तहत एक जिला एक उत्पादन व हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी 23 सितम्बर से 25 सितंबर तक लगेगी, जिसमे उत्पादक अपनी प्रदर्शनी लगाकर लाभ उठा सकते है। डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्री आशुतोष सहाय पाठक ने बताया की प्रदेश सरकार के निर्देश पर उत्पादकों के लिए समय-समय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

23 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगी प्रदर्शनी

वोकल फ़ॉर लोकल के तहत एक जनपद एक उत्पादन व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक अकबरपुर में मुख्य विकास अधिकारी आवास के सामने मैदान में लगेगी। इसमें ऐसे उधमी बुनकर जो अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाना चाहते है, वह 21 सितम्बर 5 बजे तक अपना आवेदन डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्री एव जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र पर अपना आवेदन जमा कर दे। डिप्टी कमिश्नर ने जिले के लोगो से अपील किया कि आयोजित होने वाले प्रदर्शनी में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।