बहराइच में खेत में काम करने गई महिला की करंट की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने लखनऊ- बहराइच हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
बौंडी थाना क्षेत्र के कदियापुर मूसेपट्टी निवासी मिलन यादव की पत्नी सीतापती(48) गुरुवार सुबह खेत में घास काटने गई थी। इस दौरान खेत में टूटी पड़ी एलटी लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
करंट से महिला की मौत के बाद हंगामा कर रहे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे एसडीएम। |
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
ग्रामीण शव लेकर फखरपुर सीएचसी के सामने बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आ गए। यहां शव रखकर हाइवे जाम कर दिया। साथ ही बिजली विभाग के अवर अभियंता को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित करने और मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
परिजनों का आरोप था कि बिजली के तार रात में ही टूट गए थे। इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर दी गई थी। इसके बावजूद मौके पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा और न ही बिजली की आपूर्ति ही बंद की गई। इससे अनजान होने के कारण महिला की मौत हो गई। फखरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ