इसकी सूचना दुकान मालिक तक पहुंचाई। कुछ ही देर में आए दुकान मालिक घासीलाल ने दुकान के बाहर लगे बिजली के पैनल को तुरंत बंद कर पॉवर कट किया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग से मोटरें, बल्ब, गीजर सहित कई बिजली उपकरण जल गए। करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। समय पर आग का पता नहीं चलता तो पूरी दुकान जल जाती।
चालीस दुकान अग्निकांड का पुलिस ने किया खुलासा: मार्केट की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी, CCTV में आग लगाते दिखा युवक गिरफ्तार https://t.co/F4UfEcj6iZ
— गाज़ियाबाद365 (@Ghaziabad365) September 17, 2022
0 टिप्पणियाँ